आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

सीतापुर। आगामी 29 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के गृह मंत्री अमित शाह के लखनऊ आगमन, मतदाता पुनरीक्षण अभियान व अन्य आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठकों को आयोजन बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री/जिला प्रभारी त्रयंबक त्रिपाठी रहे।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने की। मुख्य अतिथि ने बैठक में जिले भर के पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे आप सभी पर दायित्वों का भार ज्यादा हो रहा है। जिसे आपको ईमानदारी से निर्वहन करना है। ताकि पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाए।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने बताया कि भाजपा सरकार हर वर्ग की हितैशी है। अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान, सदस्यता अभियान चलाकर हर वर्ग को भाजपा से जोड़ने का काम करें, लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराएं साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव