मरणान्तानि वैराणि निवॄत्तं न: प्रयोजनम्
मरणान्तानि वैराणि निवॄत्तं न: प्रयोजनम्।
क्रीयतामस्य संस्कारो ममापेष्य यथा तव॥
शत्रु
के मृत्यु के पश्चात उससे शत्रुता समाप्त हो जाती है। अब वह जितना तुम्हारा
है उतना ही मेरा भी है। अतः उसका योग्य प्रकार से अंत्येष्टि संस्कार करो।ये शब्द प्रभु श्रीराम ने विभीषण को रावण के मृत्यु के पश्चात तब कहे, जब वह अपने भ्राता के अंत्येष्टि करने से झिझक रहे थे, यह हमारी संस्कृति है।