रोजमर्रा की वस्तुओं के बढ़ते हुए दामों से आमजन पूरी तरह से त्रस्त- मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक ट्वीट में कहा कि- देश में एक तरफ आए दिन पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस आदि की बढ़ती कीमतों ने तथा वहीं दूसरी तरफ रोजमर्रा की वस्तुओं के बढ़ते हुए दामों से आमजन-जीवन पुरी तरह से अस्त-व्यस्त व त्रस्त। केन्द्र व सभी राज्य सरकारें जनता के राहत हेतु तुरन्त सख्त व प्रभावी कदम उठाएं, बीएसपी की यह माँग।