अयोध्या दौरे पर पहुंचे सीएम योगी, मुलाकात के दौरान नाराज हुए संत
अयोध्या। राम नगरी में पांचवें दीपोत्सव की तैयारी का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतोष से मुलाकात की इस दौरान राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अयोध्या के नागरिकों की पीड़ा भी कहीं और नाराजगी भी जताया है।
अयोध्या में विकास संबंधित कार्य तेजी से की जा रही है इस दौरान कई परिवारों के मकान भी इस विकास के हद में आ रहे हैं। दरसल रामघाट क्षेत्र स्थित रामघाट हाल्ट के बगल बनी कॉलोनी में 200 घर गिराए जाने के लिए कोर्ट के द्वारा आदेश जारी किया गया है। इसको लेकर अयोध्या के साधु संत नाराज हैं। संतों के मुताबिक अयोध्या में लोगों को बेघर नहीं किया जा सकता। इसके लिए प्रदेश सरकार पहले इन लोगों को बसाने पर विचार करें।
अयोध्या दौरे के दौरान राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने सीएम योगी आदित्यनाथ से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि रामघट क्षेत्र स्थित दो सौ घरों को गिराए जाने का कार्य सही नहीं है इसके लिए अयोध्या का संत समाज भी विरोध कर रहा है। तो वही सीएम द्वारा कोई भी जवाब न दिए जाने के बाद पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी से साफ चेतावनी भरे लफ्जों में कहा कि रामघाट क्षेत्र स्थित 200 घरों को गिराये जाने से पहले अयोध्या का संत खड़ा रहेगा।