अयोध्या में अरविंद केजरीवाल सरयू मैया की आरती में हुए शामिल
अयोध्या। श्री राम, जय श्री राम। इस उद्घोष के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत की। आगे कहा कि आज मैं बड़ा सौभाग्यशाली मानता हूं अपने आप को कि मुझे प्रभु श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या आने का मौका मिला और अभी मां सरयू की आरती करने का मौका मिला। सबसे पहले मैं उपस्थित संतगण को कोटि-कोटि प्रणाम करना चाहता हूं।
जितनी आत्मीयता के साथ संत जन आरती करवाई उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। इस मौके पर मां सरयू से दिल्ली के कल्याण के लिए, उत्तर प्रदेश के कल्याण के लिए और देश के कल्याण के लिए प्रार्थना करना चाहता हूं। एक तो भी पूरे देश कोरोना नाम की महामारी से बुरी तरह से पीड़ित है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से महामारी थोड़ी कंट्रोल में है। लेकिन मैं समझता हूं कि मां सरयू और प्रभु श्रीराम की कृपा होगी तो जरूर हम सब लोगों को इस महामारी से मुक्ति मिलेगी। आज अयोध्या आकर मां सरयू की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तो मैं यहां हाथ जोड़कर मां सरयू से विनती करता हूं कि हमारे देश को जल्दी इस महामारी से मुक्ति मिले। मैं हमेशा यह मानता हूं कि हमारे देश के लोग बहुत अच्छे हैं। हमारे देश को अभी तक बहुत आगे पहुंच जाना चाहिए था। दुनिया का नंबर 1 देश होना चाहिए था।
आज हमारे देश में गरीबी है, आज हमारे देश के अंदर अशिक्षा है, आज हमारे देश के अंदर तरह-तरह की बीमारियां हैं। भिन्न-भिन्न समस्याएं हैं। मैं सभी देवताओं से प्रार्थना करता हूं प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि मेरा भारत वर्ष जल्दी दुनिया का नंबर वन देश बने। हम 130 करोड़ भारतवासी मिलकर इस को संभव कर सकते हैं। यह मेरा दिल कहता है, यह हो सकता है। मैं उम्र में छोटा हूं, अनुभव में छोटा हूं, यहां जो लोग मुझे सुन रहे हैं वह मुझसे उम्र और अनुभव में बड़े हैं, लेकिन जो मेरा दिल्ली चलाने का 5 वर्ष का अनुभव है उससे मुझे लगता है कि अगर हम सब 130 करोड़ लोग मिलकर एक परिवार की तरह काम करें तो भारतवर्ष को दुनिया का नंबर वन देश बनने से कोई नहीं रोक सकता।
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सुबह हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन करने की जानकारी दी, साथ ही कहा कि अयोध्या आने का जो सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ मेरी कोशिश होगी कि देश के हर व्यक्ति को वह सौभाग्य मिले।दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल यूपी के दो दिवसीय दौरे के लिए सोमवार सुबह 8:00 बजे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचे तो यहां प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ पार्टी पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। यहां से कुछ देर में उनका काफिला सुल्तानपुर के लिए रवाना हुआ, जहां से वह अयोध्या पहुंचे। जहां शाम को सरयू तट पर सरयू आरती की और संत जन का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि रामराज्य की अवधारणा को आत्मसात करके समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए काम करने वाले दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में भी रामराज्य की परिकल्पना को जमीन पर उतारने का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या आए हैं।आम आदमी पार्टी के प्रदेश संजय सिंह ने बताया कि पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यूपी के दो दिवसीय दौरे से विस चुनाव प्रचार अभियान में जुटे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। अयोध्या में सरयू नदी के घाट पर आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा सरयू आरती के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना। यहां अरविंद केजरीवाल ने सरयू मैया की आरती उतारी और संत जन का आशीर्वाद लिया। संजय सिंह ने बताया कि रामराज्य की अवधारणा को आत्मसात करके आदर्श शासन व्यवस्था संचालित करने का जो काम पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किया है वैसा ही कार्य उत्तर प्रदेश में किया जा सके।
इसके लिए उन्होंने पुण्य सलिला मां सरयू से प्रार्थना की। इसी क्रम में वह मंगलवार को प्रातः हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन करके रामलला के दरबार में प्रभु श्रीराम से आशीष लेने जाएंगे। यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या आए हैं। संजय सिंह ने बताया कि रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रामनगरी में ही मीडिया से भी रूबरू होंगे।प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने केजरीवाल के दौरे को लेकर कहा कि रामराज्य को पूरी दुनिया में आदर्श शासन माना जाता है। दिल्ली की सरकार रामराज्य की अवधारणा को वर्तमान में साकार करने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत वहां लोगों को बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं निश्शुल्क उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है।
इसी कारण से दिल्ली सरकार की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। यूपी में भी हमने फ्री बिजली देने का वादा किया है। इस वादे को हम साकार कर सकें, इसके लिए इन दिनों पूरे प्रदेश में फ्री बिजली अभियान चला रहे हैं। यह अभियान पूरी तरह से राम राज्य की अवधारणा से प्रेरित है। इसी क्रम में हमने समाज के अंतिम व्यक्ति को राहत देने के लिए किसानों के लिए मुफ्त बिजली सहित बकाया बिजली बिल माफ करने का भी वादा किया है। गरीबों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए हमने सरकार बनने पर प्रदेश के बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने की घोषणा काफी पहले ही की है। हमें पूरा भरोसा है कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद मिलेगा और हम उत्तर प्रदेश में रामराज्य की कल्पना को साकार कर सकेंगे।