आल इण्डिया पिछडा जन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सौपा गया डी0एम0 को ज्ञापन
सीतापुर। जन समस्याओ के लेकर आल इण्डिया पिछडा जन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मे दिया गया ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई जिससे दुखी होकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। जन समस्याओ को लेकर मांग पूरी कराई जाये।
जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष/पूर्व प्रत्याशी बिसवा रामलखन गौतम ने किया तथा संचालन मण्डल सचिव सियाराम भार्गव ने किया तथा शिवकुमार गौतम राष्ट्रीय किसान परिषद के अध्यक्ष, गजराज गौतम राष्ट्रीय भारत विश्व विकास के अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवदेवी, सुमन देवी पूर्व प्रत्याशी हरगाव तथा रामदेवी, शिवकुमार शिवप्यारी, बच्चू लाल, उदल, पप्पू, जीतू भारतीय, सुरेश कुमार राज तहसील अध्यक्ष लहरपुर, राकेश गौतम, राजू भारती, शिवप्रसाद, जगदीश, एवं समस्त कार्यकर्तागण एक स्वर में कहा कि यदि मेरी मांग पूरी नही की जाती है।
यदि कार्यवाही नही होती है पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा दिनांक 17.11.2021 को विकास भवन के सामने अनिश्चिित कालीन धरना शुरू किया जा रहा है जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। दलित केशव पुत्र परसादी अनुसूचित जाति (चमार) निवासी ग्राम व पोस्ट त्यौला थाना तालगांव ब्लाक व तहसील बिसवां जनपद सीतापुर का रहने वाला है अंजनी सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, गादन, हरबक्स सिंह, आशीष यादव, सुरेश, लल्लू पासी गीता सिंह वर्तमान प्रधान आदि विपक्षीगणो पर उचित कार्यवाही की जाए, पार्टी द्वारा भूखहड़ता व अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। बिसवां सीतापुर रेलवे पर ओवर ब्रिज बनवाया जाये जनता को आने जाने मे कठिनायो को सामना करना पडता है।