सुरक्षा में तैनात 2300 जवानों के साथ मनाई जाएगी दीपावली

अयोध्या। प्रभु राम के स्वागत के लिए राम नगरी को भव्यता के साथ सजाया गया है। तो वही भगवान श्री रामलला के जन्म भूमि परिसर में भी भव्य दीपावली मनाई जाने की तैयारी किया गया है। रामलला के जन्म स्थल पर 20000 दीपों से राम मंदिर मॉडल को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही परिसर की सुरक्षा में तैनात 2300 सुरक्षाकर्मियों को मिठाइयाँ भी बांटी जाएगी। जिसको लेकर पूरे परिसर लाइटों व फूलों से सजाया जा रहा है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने खास बातचीत में बताया कि राम जन्मभूमि परिसर के आसपास की भवनों पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। इस बार राम की पैड़ी और राम जन्मभूमि में दीपक से राम मंदिर मॉडल जमीन पर बनाया जाएगा। जिसे दीपक की रोशनी से प्रकाशित किया जाएगा। वहीं राम जन्म भूमि परिसर में 20 हजार दीपक जलाए जाने की व्यवस्था की गई है । इसके साथ पुलिस , पीएससी कैंप, चेकिंग पॉइंट पर प्रकाश की व्यवस्था की गई है।

पूरा राम जन्मभूमि परिसर दिए व लाइटिंग से प्रकाशित होगा। वहीं कहा कि इस बार राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और अमावा मंदिर ने तय किया है कि राम जन्मभूमि परिसर में तैनात पुरुष व महिलाएं मिलाकर 2300 सुरक्षा बलों के साथ दीपावली मनाई जाएगी। क्योंकि वह घर से दूर रहते हैं। इसके लिए अमावा मंदिर की तरफ से 5000 राम लड्डू का वितरित किया जाएगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव