पिछले 24 घंटों में 8,309 नये मामले आये



देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 122.41 करोड़ खुराकें लगाई गईं।रिकवरी दर मौजूदा समय 98.34 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से उच्चतम स्तर पर है।पिछले 24 घंटों में देश भर में 9,905 मरीज स्वस्थ हुये। इस तरह स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3,40,08,183 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 8,309 नये मामले आये हैं।भारत का सक्रिय मामले इस समय 1,03,859 है, जो 544 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले, कुल मामलों का एक प्रतिशत से भी कम हैं। ये इस समय 0.30 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर हैं। दैनिक पॉजिविटी दर (1.09 प्रतिशत) पिछले 56 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम। साप्ताहिक पॉजिविटी दर (0.85 प्रतिशत) पिछले 15 दिनों से एक प्रतिशत से कम पर कायम। अब तक कुल 64.02 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें