कस्टम विभाग में बरामद किया लगभग ₹40 लाख 95 हज़ार का सोना



लखनऊ : लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता। कस्टम विभाग में बरामद किया लगभग ₹40 लाख 95 हज़ार का सोना। बरामद सोने का कुल वजन 811.00 ग्राम बताया जा रहा। एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-936 से सोना तस्कर पहुंचा था लखनऊ। दुबई से सोना लेकर गुरुवार को तस्कर पहुंचा था लखनऊ। एयरपोर्ट पर नवंबर माह में एक करोड़ 28 लाख रुपए का सोना कस्टम ने किया बरामद। सोने को ट्रॉली बैग के हैंडल के रूप में बनवा कर लाया था तस्कर। सोना तस्कर तस्करी करने के निकाल रहे हैं अजब गजब तरीके। कस्टम विभाग की सतर्कता से तस्करी के सभी तरीके फेल।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव