मेले के सुचारू आयोजन हेतु, सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

बांदा। सिमौनी जनपद बांदा में आगामी मास में 15 से 17 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित होने वाले पौराणिक मौनी बाबा मेले की व्यवस्था की तैयारी हेतु अपर मुख्य सचिव, गृह एवं धमार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज लोक भवन स्थित कमाण्ड सेण्टर में धर्मार्थ कार्य विभाग की ओर से एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ।
 
अपर मुख्य सचिव, धमार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कोविड नियमों का पालन कराते हुये मेले के आयोजन सम्बन्धी सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गयें ताकि श्रदालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मेला अवधि के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा मेले के मार्गो का चौड़ीकरण व मरम्मत सम्बन्धी कार्य भी समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। मेले में साफ-सफाई पर्याप्त शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा गया है।
 
मेला परिसर में सुचारू एवं सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था किये जाने तथा चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु भी उचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में विभिन्न विभागों यथा पर्यटन, रेशम, खादी आदि की प्रदर्शनी लगाये जाने के संबंध में भी विचार-विमर्श कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु पर्याप्त संख्या में बसों के संचालन हेतु उचित कार्यवाही के लिए कहा गया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव