रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर हुई बैठक
सीतापुर। आगामी 25 नवंबर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के जनपद आगमन को लेकर शुक्रवार देर शाम को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने व्यवस्था में लगाए गए लोगों के साथ बैठक की। देर रात तक चली इस बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री त्रयंबक तिवारी, क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा भी मौजूद रहे।
बैठक में व्यवस्था के लगाए गए लोगों की दो-दो सदस्यों की टीम बनाई गई। जिसका उद्देश्य यह है कि किसी भी व्यवस्था में कोई कमी न रहे। अमरपाल मौर्य जी ने कहा कि अवध प्रांत के इस सम्मेलन में अवध प्रांत के समस्त बूथ अध्यक्षों के बैठने की उचित व्यस्था पर विशेष ध्यान रखें। खाने पीने की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इस अवसर जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी।
जिले के सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, जिला महामंत्री राजेश शुक्ला, जिला महामंत्री रोहित सिंह, जिला महामंत्री रमेश भार्गव, जिला उपाध्यक्ष नैमिष रत्न तिवारी जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला, मंत्री जया सिंह, जिला मंत्री राजू अग्रवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन प्रभा पांडेय, जिला उपाध्यक्ष यूविका प्रसून गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।