”सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा" के स्लोगन के साथ किया गया "यातायात माह" का शुभारम्भ
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश मुकुल गोयल की अध्यक्षता में ”सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा" के स्लोगन के साथ 1090 चौराहा से किया गया "यातायात माह" का शुभारम्भ
पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर व अपर पुलिस महानिदेशक यातायात ज्योति नारायण द्वारा दीप जलाकर किया गया।
यातायात माह का शुभारम्भ
मंडलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार, पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक एस0एन0 साबत लखनऊ रेंज लखनऊ, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया, पुलिस उप आयुक्त यातायात लखनऊ रईस अख्तर व अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।