आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध लगातार की जा रही है छापेमारी
लखनऊ। अपर
मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर0 भूसरेड्डी के निर्देशन में आबकारी विभाग
द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार
दबिश की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह नवम्बर में अब तक
प्रदेश में 4553 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 1,05,771 ली. अवैध शराब बरामद
की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 4,49,164 कि.ग्रा. लहन मौके पर
नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1,529 व्यक्तियों को
गिरफ्तार किया गया तथा 12 वाहन जब्त किये गये।
अपर
मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के
दौरान विगत सप्ताह प्रदेश में 1528 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 34,450
ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 1,51,761 कि.ग्रा. लहन एवं कई
भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 530
व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की
सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी तथा 04 वाहन जब्त किये गये। इसी क्रम में सेंथिल पांडियन सी., आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश
द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी
पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की
जा रही है। बीते सप्ताह जनपद बिजनौर में 03 पेटी देशी शराब के साथ एक
व्यक्ति को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज
किया गया। बागपत में हरियाणा राज्य निर्मित 63 लीटर देशी शराब की वरामदगी
करते हुए 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त एक अन्य कार्यवाही में
45 बल्क लीटर हरियाणा मार्का अवैध देशी शराब बरामद करते हुए 01 मुकदमा
दर्ज किया गया।
महोबा जनपद में दबिश कार्यवाही के दौरान 35 लीटर कच्ची शराब
बरामद करते हुए 200 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा तथा 01
अभियोग दर्ज किया गया। जनपद कासगंज में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 120
लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 1500 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट
करते हुए आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये। जनपद
प्रतापगढ़ में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुण्डा
क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रैयापुर में दबिश देकर 77 पेटी रॉयल प्लेयर ब्रांड
की अवैध विदेशी मदिरा बरामद करते हुए शराब के परिवहन में प्रयुक्त एक पिकप
चारपहिया वाहन बरामद कर 02 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
जनपद गाजियाबाद में आबकारी तथा पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 12
बोतल तथा 48 पौव्वे देशी शराब के साथ 04 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर
आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
शाहजहॉंपुर में आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा
संदिग्ध ग्रामों में दबिश देकर 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी और 800
किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। जनपद रायबरेली में दबिश कार्यवाही करते हुए
145 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 1600 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया
गया तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत 08 अभियोग पंजीकृत
किया गया।
जनपद कुशीनगर में अवैध शराब के कई ठिकानों पर छापेमारी के दौरान
250 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा 5000 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट
करते हुए अवैध शराब बनाने के उपकरण जब्त किये गये एवं 04 अभियोग पंजीकृत
किये गये। इसी प्रकार झांसी जनपद में थाना बबीना, चिरगाँव व टहरौली
क्षेत्रान्तर्गत में दबिश के दौरान 130 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 2000
किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए 04 अभियोग पंजीकृत किये गए।
सिद्धार्थनगर में तलाशी के दौरान 40 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 100
किलोग्राम महुआ लहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत
धाराओ में 02 अभियोग पंजीकृत किये गये। जनपद खीरी में आबकारी तथा पुलिस
विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 403 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी और
4500 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट करते हुए 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
गया। हरदोई में दबिश के दौरान लगभग 120 लीटर कच्ची शराब बरमद कर लगभग 150
किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में मौके से कुल 9
व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 एवं 60(2) के तहत
मुकदमा दर्ज किया गया। जनपद उन्नाव में कई संदिग्ध ग्रामों में प्रवर्तन
कार्यवाही करते हुए 50 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गयी तथा 350
किलोग्राम लहन तथा 6 भटिठ्यों को मौके पर नष्ट करते हुए 1 अभियोग पंजीकृत
किया गया।
अम्बेडकरनगर में 70 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गयी एवं 120
किलो लहन मौके पर नष्ट किया करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 03 अभियोग
पंजीकृत किये गए। जनपद सीतापुर में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 83 लीटर
कच्ची शराब जब्त की गई व लगभग 600 किग्रा. लहन व 03 अवैध शराब भट्टियों को
मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 07 अभियोग पंजीकृत किये
गये। कन्नौज जनपद में 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई व लगभग 400 किलो लहन
को मौके पर नष्ट करते हुए 04 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद अयोध्या में कई
संदिग्ध ग्रामों में दबिश देकर 98 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा आबकारी
अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 4 अभियोग पंजीकृत किये गये। मथुरा में दबिश
के दौरान 52 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 350 किलोग्राम लहन मोके पर
नष्ट करते हुए 2 अभियोग पंजीकृत किये गये। पीलीभीत में 80 लीटर कच्ची शराब
बरामद करते हुए 1500 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा 02 मुकदमा
दर्ज किये गये। गोरखपुर में हरामपुर दक्षिणी थाना गीडा में दविश के दौरान
315 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 2 अभियोग पञीकृत किये गये।
शामली में
अलग-अलग जगहों पर दबिश कार्यवाही करते हुए 100 लीटर कच्ची शराब बरामद किया
गया तथा 02 मुकदमें दर्ज किये गये। आबकारी आयुक्त
द्वारा बताया गया कि प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण व
बिक्री के अड्डों को समूल नष्ट करने के लिये दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही की
जा रही है। इसी क्रम में ईट-भट्ठों एवं आर0ओ0 प्लान्ट, मैरिज हाल एवं
रेस्टारेन्ट की भी चेकिंग कराई जा रही है। लाइसेंसी देशी शराब, विदेशी
मदिरा, बीयर एवं मॉडल शाप की दुकानों के साथ-साथ थोक अनुज्ञापनों का भी
निरीक्षण किया जा रहा है।