अरबों रुपयों की ठगी करने वाला संगठित गिरोह का मास्टरमाइंड लखनऊ से हुआ गिरफ्तार
लखनऊ। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश का हैलोराइड लि0, इनफिनिटी वर्ड इफ्राव वेंचर लि0 व ओजोन इनफिनिटी वर्ड एग्रो प्रोड्यूसर लि0 नाम की कम्पनियो के डायरेक्टर व रू0 25000/-का पुरस्कार घोषित मो0 आजम अली को लखनऊ से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई, जिसके द्वारा उपरोक्त कंपनियों के माध्यम से अरबों रूपयो की ठगी की गयी थी।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से मल्टीलेवल मार्केटिंग के माध्यम से जनता से अरबों रूपयो की ठगी करने वाले संगठित गिरोह की सचूनाएं प्राप्त हो रही थी।जिसके परिप्रेक्ष्य मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण मे एस0टी0एफ0 मुख्यालय मे साइबर टीम को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम मे साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि हैलोराइड लि0, इनफिनिटी वर्ड इफ्रावेंचर लि0 व ओजोन इनफिनिटी वर्ड एग्रो प्रोडयूसर लि0 नाम की कम्पनिया बनाकर जनता से अरबों रूपये की ठगी करने वाले कम्पनियों का डायरेक्टर/मास्टरमाइंड आजम अली, जो जनपद लखनऊ व कानपुर मे 11 मुकदमा मे
2 वर्षो से वांछित चल रहा है। आजम अली पर पुलिस आयुक्त (पूर्व) लखनऊ द्वारा 25000/रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है जोपु लिस से छिपकर रह रहा है, आज लखनऊ मे मौजूद है।
उपराक्त सूचना को विकसित करते हुए उप निरीक्षक पंकज सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 की साइबर टीम द्वारा मुखबिर खास द्वारा मिली सूचना के आधार पर समय क रीब 10ः10 बजे आजम अली कठौता झील के पास निकट चिनहट चौराहा लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।