जीएलआरए इंडिया द्वारा फाइलेरिया व कुष्ठ रोगियों को दिया गया स्वयं की देखभाल का प्रशिक्षण

खैराबाद: प्रोजेक्ट वाश माय आईज के अंतर्गत जीएलआरए इंडिया (जर्मन लेप्रोसी एंड टीबी रिलीफ एसोसिएशन) द्वारा  ग्राम भिमरी  ब्लाक खैराबाद में फाइलेरिया व कुष्ठ रोगियों को स्वयं की देखभाल हेतु प्रशिक्षण दिया गयाI साथ ही फाइलेरिया मरीजों को बाल्टी मग सहित सेल्फ केयर की किट दी गईI
 
जीएलआरए इंडिया गांव गांव जाकर स्वच्छता  व स्वास्थ्य जागरूकता बैठक, स्वास्थ्य शिविर, एमएमडीपी व डीपीएमआर शिविर, कोरोनावायरस जागरूकता तथा स्वच्छता जागरूकता आदि का आयोजन करती आई हैI एमएमडीपी व डीपीएमआर शिविर में जीएलआर इंडिया प्रोजेक्ट मैनेजर डॉक्टर बीके सिंह, सामाजिक सलाहकार शीबू, वास टेक्निकल ऑफीसर सोवन बनर्जी, कम्युनिकेशन ऑफिसर शाबिंदा रहमान, जिला समन्वयक संतोष सक्सेना, काउंसलर प्रतिभा मिश्रा, आदित्य प्रकाश दीक्षित, राजेंद्र प्रताप सिंह, सुरभि गुप्ता जीवन ज्योति केंद्र खैराबाद से सिस्टर रश्मि, राजेंद्र  प्रसाद आशा बहू मोहिनी देवी, शकुंतला, राधा रानी, सेवरी व ग्राम ग्राम प्रधान  सुरेंद्धा आदि उपस्थित रहेI

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें