मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अपने
संबोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि माह दिसम्बर,
2021 तक पूर्ण होने वाली सभी परियोजनाओं की टाइम लाइन निश्चित कर उन्हें
निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये। बैठक
में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि माह सितम्बर, 2021 तक
23.74 करोड़ रुपये लागत की 7 परियोजनाओं को पूर्ण कराया गया है।
माह
अक्टूबर, 2021 में 02 परियोजनायें पूरी की गई है। माह नवम्बर, 2021 में
36.8 करोड़ रुपये लागत की 05 परियोजनाओं तथा माह दिसम्बर, 2021 में 1530.44
करोड़ रुपये लागत की 20 परियोजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया
गया है। गृह विभाग
द्वारा अवगत कराया गया कि माह सितम्बर, 2021 तक 23.80 करोड़ रुपये लागत की
06 परियोजनायें पूरी की जा चुकी हैं। माह अक्टूबर, 2021 में 75.79 करोड़
रुपये लागत की 27 परियोजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया
था, जिसके सापेक्ष सभी परियोजनायें पूरी हो गई हैं। माह नवम्बर, 2021 में
48.24 करोड़ रुपये की लागत से 22 परियोजनाओं एवं माह दिसम्बर, 2021 में
87.10 करोड़ रुपये की लागत की 45 परियोजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य
निर्धारित किया गया है।
इसी
प्रकार पंचायती राज विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि माह सितम्बर, 2021 तक
2345.80 करोड़ रुपये की लागत से 53,435 सामुदायिक शौचालय का निर्माण तथा माह
अक्टूबर, 2021 में 25.77 करोड़ रुपये की लागत से 587 सामुदायिक शौचालय का
निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया गया है। माह नवम्बर, 2021 हेतु 160.90 करोड़
रुपये की लागत से 522 पंचायत भवन व 1585 सामुदायिक शौचालय तथा माह दिसम्बर,
2021 में 81.99 करोड़ रुपये की लागत से 4 जिला पंचायत सेण्टर, 17
अंत्येष्टि स्थल व 1584 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराने का लक्ष्य
निर्धारित किया गया है। नगर
विकास की समीक्षा के दौरान बताया गया कि माह सितम्बर, 2021 तक 111.59 करोड़
रुपये की लागत से 45 परियोजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। माह
अक्टूबर, 2021 में 132.38 करोड़ रुपये की लागत से 36 परियोजनायें पूरी की गई
हैं।
माह नवम्बर, 2021 में 154.97 करोड़ रुपये की लागत से 44 परियोजनाओं
तथा माह दिसम्बर, 2021 में 86.42 करोड़ रुपये की लागत से 39 परियोजनाओं को
पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी
तरह बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि माह सितंबर,
2021 तक 50.91 करोड़ रुपये की लागत से 289 परियोजनाओं का कार्य पूर्ण करा
दिया गया है। माह अक्टूबर, 2021 में 60.15 करोड़ रुपये की लागत से 429
परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है। माह नवम्बर, 2021 में 142.12 करोड़
रुपये की लागत से 9344 परियोजनाओं तथा माह दिसम्बर, 2021 में 171.27 करोड़
रुपये की लागत से 11643 परियोजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया
गया है।