आज योगी के नाम से ही अपराधी का पैजामा गीला हो जाता है- नरेश अग्रवाल
लखनऊ। वैश्य व्यापारी सम्मेलन में नरेश अग्रवाल ने कहा कि ब्राह्मण बाजार में माहौल बनाता है तो बनिया भी दुकान के जरिए माहौल बनाता है,मुख्यमंत्री बनियों को भी अपने चरणों मे स्थान दीजिए,बनिया तन मन धन से BJP के साथ है, और फिर सरकार बनवाएगा।
मैं BJP में आया हूँ, अपने 42 वर्ष का तजुर्बा देने के लिए, हिन्दू समाज का अगर कोई रक्षक है तो वैश्य समाज है,राजनीतिक दलों में कोषाध्यक्ष का पद सिर्फ वैश्य को दिया जाता है,अब ये पद किसी और को दिया जाए,वैश्य को और कहीं एडजस्ट किया जाए,मोदी और योगी के सीने की चौड़ाई हम कम नहीं होने देंगे,आज योगी के नाम से ही अपराधी का पैजामा गीला हो जाता है,आज कोई वसूली व्यापरियों से नहीं करता है,इससे सिर्फ व्यापारी को फायदा हुआ है,व्यापरी देश का GDP बढ़ाता है,।
मैं समाजवादी पार्टी में भी रहा हूँ,जिन्ना को चाहने वालों को इस देश मे जगह नहीं है,पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों को जगह नहीं है,योगी से कहता हूं, मकोका की तरह यूपी कोका लगा दीजिए,समाजवादी पार्टी को अब इस देश मे जगह नहीं देंगे,भाई बहन मिलकर यूपी में बड़ा जोर लगा रहे हैं, कॉंग्रेस खत्म है,कुछ लोग किसान आंदोलन चला रहे हैं, कोई किसान आंदोलन नहीं कर रहा है,जिंदगी भर दुकान पर बैठते हो, 15 दिन BJP को दे दो,महाराज वैश्य समाज को भी राजनीति में स्थान मिलना चाहिए,BJP बनियों की पार्टी कहलाती है,
हमारा ये कर्तव्य है कि योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं,वैश्य व्यापारी सम्मेलन में स्वतंत्र देव सिंह,जीत ऐसे नहीं मिलेगी,गांव में कम से कम 100 दलित के यहां जाकर चाय पीओ,तब जीत मिलेगी,चुनाव में कम से कम 15 दिन पार्टी को दो,मोदी और योगी के लिए लड़ो,तब जीत मिलेगी।