ग्रामीण प्रतिभा को विश्व स्तर पर लाना सांसद खेल स्पर्धा का उद्देश्य

सीतापुर। ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखार कर राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के उद्देश्य से पूरे भारतवर्ष में संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में मंगलवार को सीतापुर संसदीय क्षेत्र की बिसवां तहसील में अर्जुन आईटीआई कॉलेज मैदान में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा रहे। इस अवसर पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि सीतापुर संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ियों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी जिससे वह देश ही नहीं अपितु विदेश में भी सीतापुर का नाम रोशन करें। 

प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ग्रामीण खिलाडियो को विश्वस्तर तक लाना है। जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि इस दौरान अर्जुन आईटीआई संस्थापक शरद चैधरी कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री भाजपा रोहित सिंह, कार्यक्रम के संयोजक एवं समाजसेवी विश्ववीर गुप्ता, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि राजकुमार जैन, पूर्व प्रमुख राकेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष नैमिष रत्न तिवारी, करुणाशंकर, प्रेमदीप जायसवाल, संतोष सिंह, दीपनारायण सिंह, पीयूष मौर्य, वैभव सिंह, अमन विक्रम सिंह, पीयूष मौर्या, गुंजन चैधरी, निक्की सिंह, जुनैद, क्षेत्र युवा कल्याण अधिकारी आकाश कुमार आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि बुधवार को महमूदाबाद के नेता सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव