सीएम योगी को राजनीति की रपटीली राहों पर मार्गदर्शन करते पीएम मोदी


पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुस्तक है "राजनीति की रपटीली राहें।" श्रद्धेय अटल ने यह पुस्तक बेहद भारी मन से लिखी होगी, ऐसा उसे पढ़ने के बाद मुझे महसूस हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी तीन किसान हितैसी बिलों को वापस लेने की घोषणा करके भी कुछ वैसी ही अनुभूति हुई होगी। रविवार की सुबह राजभवन में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उन बारीकियों पर मार्गदर्शन किया होगा।

उन्होंने सचेत किया होगा कि ध्यान रखिएगा श्रद्धेय अटल और मोदी दोनों इस राजनीति की रपटीली राहों पर कई-कई बार फिसले हैं, पर आपको इस फिसलन से बचना है। आपको राजनीति की रपटीली राहों पर निरंतर अडिग होकर चलने का अभ्यास करना होगा, जिससे ध्येयमार्ग पर चलते हुए 'लक्ष्य अन्त्योदत' को प्राप्त किया जा सके। एक और तथ्य ध्यान रखने योग्य है आज पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक सोशल अकाउंट्स से लिखा है कि 'हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है...' यह तथ्य इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि एक मुख्यमंत्री अक्सर अपने राज्य के विषय में टिपण्णी करता है, एक नया भारत बनाने का संदेश स्पष्ट है।
राजनीति में हर तस्वीर, हर शब्द, हर भाव-भंगिमा के मायने हुआ करते हैं। हम आप कुछ भी अनुमान लगाते फिरें लेकिन राजनीति में जो दिखता है वह होता नहीं, जो होता है वह दिखता नहीं। यह परंपरागत है कि राजनीति शायद ही कभी सीधी चाल चलती हो। उसमें हर बात, हर कदम नफा-नुकसान देखकर तय होता है। आज यह तस्वीर देश भर में लहरा रही है। डिजिटल मीडिया की भाषा में कहें तो यह टाॅप ट्रेंडिंग है। इसको तरह-तरह से परिभाषित और व्याख्यायित किया जा रहा है। राजनीति के लिए एक शेर है- "सियासत की अपनी अलग इक जुबां है, लिखा जो हो इकरार तो इनकार पढ़ना।" इस तस्वीर में जो केमिस्ट्री दिख रही है, राजनीतिक लोग पता नहीं इसके बारे में क्या-क्या सोच रहे होंगे! आप सब क्या सोचते हैं, यह जिज्ञासा तो है ही।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव