आज प्रदेश में किसी की हिम्मत नहीं वसूली और दंगा करने की- योगी
लखनऊ। वैश्य व्यापारी सम्मेलन में CM योगी ने दिया बयान कहा, आज हम भले ही अमेरिका जैसी आर्थिक व्यवस्था ना हों लेकिन कोरोना काल मे फ्री राशन, फ्री वैक्सीन, किसान सम्मान निधि सब कुछ दिया गया।
उपचार टेस्ट फ्री, खाद्यान फ्री, वैक्सीन फ्री,पहली बार भारत ने किसी महामारी के खिलाफ़ कोई वैक्सीन बनाया है।कल्पना करिए, अगर 2014 से पहले ये महामारी आई होती तो क्या होता,पिछले साढ़े चार साल से UP में BJP की सरकार है,पहले प्रदेश में गुंडा टैक्स वसूल जाता था, भय का दंगे का माहौल था,लेकिन आज किसी की हिम्मत वसूली और दंगा करने की नहीं है,अपराधी और माफिया डरे हुए हैं,अभी मैं कैराना गया था,सभी लोग वहां से 2017 में पलायन कर गए थे,वहां मुझे छोटी से बच्ची मिली,उसने कहा कि जब आप हैं तो डर कैसा।
आज UP देश मे नम्बर दो की अर्थव्यवस्था बन चुका है,पहले क्या स्थिति थी,रेकॉर्ड मात्रा में GST कलेक्शन हुआ है। पहले कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी जाती थी,मैंने कहा कि कांवड़ यात्रा क्यों रुकेगी,अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था की समस्या हो जाएगी,मैंने कहा हो जाने दीजिए, यात्रा निकली, कोई समस्या नहीं हुई,हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई, अभी अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ,लक्ष्मी गणेश के लिए हमें पहले चीन पर निर्भर होना पड़ता था,सबकुछ नेतृत्व पर निर्भर करता है।
लक्ष्मी गणेश की पूजा करने वाला राष्ट्र नायक को ही सरोवपरि रखता था,सरदार पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्र नायक की तुलना जिन्ना से की गई,सच्चा भारतीय सरदार पटेल का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता है, ना जिन्ना को अपना नायक नहीं मान सकता है,दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत तभी बनेगा, जब उत्तर प्रदेश खड़ा होगा।