निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन ने किया सेवा मित्र उपक्रम परिसर का निरीक्षण

लखनऊ। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश हरिकेश चौरसिया द्वारा आज सेवा मित्र उपक्रम परिसर का निरीक्षण किया गया, उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियो को आवश्यक सुझाव दिए, जिन्हें तत्काल प्रभाव से परिपालन हेतु विनियोजित किया गया।
 
सेवामित्र उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ किया गया एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आम जनमानस अपने दैनिक जीवन में काम आने वाली सुविधाओं (इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, प्लम्बर, ए0सी0 रिपेयरिंग, आर0ओ0 संबंधित आदि) की सेवायें घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही लघु एवं मध्यम वर्ग के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यह सरकार की एक अहम पहल है।
 
सेवामित्र की सेवाओं को और सुगम बनाने के लिए 50 सीटर कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से सेवा प्रदाता एवं आम जनमानस दोनों ही जानकारी प्राप्त करने के साथ सेवाएं भी बुक कर सकते हैं। सेवामित्र का हेल्प लाइन नं0-155330 तथा वेबसाइट   https://sewamitra.up.gov.in है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव