गोरखपुर लखनऊ वाया अयोध्या रूट का होगा इस्तेमाल


अयोध्या। विश्व पटल पर छाने को तैयार अयोध्या से जल्द ही नई रेलगाड़ियां भी चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी के अनुसार गोरखपुर से लखनऊ रूट पर चलने वाली रेल गाड़ियों में कई ट्रेनों को वाया अयोध्या चलाने की योजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि गोरखपुर से लखनऊ रूट पर नई ट्रेनों को अयोध्या से होकर ही चलाया जाएगा।

गोरखपुर से अयोध्या होकर लखनऊ तक जाने वाले रेलवे मार्ग पर शीघ्र ही पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इस दिशा में कार्यवाही चल रही है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने अयोध्या में सरयू तट पर बने राम घाट रेलवे स्टेशन और सरयू के दूसरे छोर पर गोंडा जिले में मौजूद कटरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण के दौरान इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि गोरखपुर से लखनऊ रूट पर चलने वाली रेलगाड़ियों को अब गोंडा के बजाय अयोध्या से होकर गुजारा जाएगा क्योंकि इस रूट पर अभी कई सारी ट्रेनों को चलाने की संभावना है और अयोध्या आने-जाने वाले लोगों की तादाद भी बढ़ रही है।

उन्होंने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कटरा रेलवे स्टेशन की यात्री सुविधाओं का जायजा लिया था तथा खामियों को दूर करने का निर्देश दिये है। कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे महाप्रबंधक नें स्टेशन की सफाई तथा रख रखाव के बारे में निर्देश दिया था। कटरा – गोरखपुर हाईवे पर स्थित कटरा रेलवे क्रासिंग संख्या 22 का भी निरीक्षण किया। पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम के साथ निरीक्षण में मौजूद सीनियर डीसीएम गोरखपुर अम्बर प्रताप सिंह नें बताया कि रेलवे क्रासिंग पर सुरक्षा की दृष्टि से गेट से कोयला लादने के लिए जाने वाले रास्ते पर गेट लगाने का निर्देश दिया गया है। जिससे कि रेलवे क्रासिंग बंद होने के साथ उस रास्ते पर आवाजाही बंद हो सके।उन्होंने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए डिमांड भेजी गई है।मंजूरी मिलते ही संचालन शुरू हो जाएगा।महाप्रबंधक अयोध्या के राम घाट स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। उन्होंने करीब एक घंटा तक स्टेशन पर निरीक्षण के बाद रेलवे के गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिये।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें