अन्नपूर्णा साहित्य संगम ने काव्य गोष्ठी का किया आयोजन


सीतापुर दीपावली व भाई दूज के पर्वों के उल्लास पूर्ण माहौल में अन्नपूर्णा साहित्य संगम ने अपने क्रम को अनवरत जारी रखते हुए 460 वीं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। सरस्वती संगीत महाविद्यालय के सभागार में संस्थान संरक्षिका पुष्पा अवस्थी के संरक्षण तथा में महफूज़ रहमानी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी का संचालन ए०के० मिश्र ने किया, इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष नवीन द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में सभी को दीपावली व भाई दूज की बधाई दी, तथा साहित्य संगम को सब के सहयोग से नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।
 
विजय पाण्डे 'कण्ठ' की वाणी वंदना से आरंभ हुई गोष्ठी में सभी कवियों और शायरों ने अनेक विषयों पर अपनी रचनाओं को प्रस्तुत कर समा बांधा। महफूज रेहमानी, पुष्पा अवस्थी, ए०के० मिश्र, यासीन इब्ने उमर, के० पी० मिश्र, ए० पी० गौतम, जी० एल० गांधी, विजय प्रकाश 'कण्ठ', लक्ष्मी वर्मा, नफीस सीतापुरी, राम किशोर श्रीवास्तव, रियाज़ सीतापुरी, राजबहादुर वर्मा, रौनक सीतापुरी, तौकीर हसन व सुधांशु त्रिवेदी आदि ने अपना उत्कृष्ट रचना पाठ किया। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष नवीन द्विवेदी ने सभी उपस्थित जनों को संस्थापक अनिल द्विवेदी की स्मृति में उनका चित्र भेंट किया। अभय श्रीवास्तव व लक्ष्मण मौर्य ने कार्यक्रम की व्यवस्था में अपना पूरा सहयोग दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव