अल्‍ताफ के परिवार से म‍िले संजय सिंह, इंसाफ की लड़ाई में साथ का द‍िया भरोसा


कासगंज। कासगंज के अल्‍ताफ की मौत को आप के यूपी प्रभारी राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंह ने पुल‍िस ह‍िरासत में हुई हत्‍या का मामला बताया है। वह शन‍िवार को अल्‍ताफ के परिवार से म‍िलने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्‍होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग के साथ परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने और एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। कहा क‍ि इंसाफ की लड़ाई में आप अल्‍ताफ के पर‍िवार का हर कदम पर साथ देगी।

संजय स‍िंह ने कहा क‍ि कासगंज कोतवाली में मारे गए अल्‍ताफ पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं था। अल्‍ताफ के प‍िता ने बताया क‍ि क‍िस तरह से पुल‍िस ने उनके बेटे की हत्‍या कर दी। इसी तरह से यूपी पुल‍िस क‍िशोर प्रभात म‍िश्रा, इंद्रकांत त्र‍िपाठी, मनीष गुप्‍ता और अरुण वाल्मीक‍ि की जान ले चुकी है। अब अल्‍ताफ मामले में वहां के एसपी हास्‍यास्‍पद बयान दे रहे हैं क‍ि साढ़े पांच फीट लंबेे युवक ने ढाई फीट ऊंची टोंटी से फंदा लगाकर जान दे दी। इस घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराई जानी चाहिए। आम आदमी पार्टी अल्‍ताफ के परिवार के एक व्‍यक्‍ति‍ के ल‍िए नौकरी और पर‍िवारीजन के ल‍िए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग भी करती है। उन्‍होंने कहा क‍ि सबका साथ सबका व‍िकास की बात करने वाली योगी सरकार दरअसल सबका व‍िनाश करने में जुटी है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव