सीएम योगी ने गरीब के आवास पर मनाई दीवाली और दिया उपहार


अयोध्या। दीपावली के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दरबार पहुंचे जहां दर्शन पूजन किया तो इसके पहले हनुमानगढ़ी पर भी दर्शन पूजन किया। इसके बाद अयोध्या में दीपावली का उपहार देने के लिए अंतोदय कार्ड धारक के आवास पहुंचे जहां परिजनों से मुलाकात करते हुए हालचाल लिया और दीया, तेल और बेटी के साथ कपड़े भी उपहार में दिए।

दीपोत्सव के आयोजन को लेकर दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे जहां दीपोत्सव के आयोजन में शामिल होने के बाद देर रात्रि अयोध्या में ही प्रवास किया। तो सुबह सरयू नदी के जल से स्नान कि जाने के बाद हनुमानगढ़ी पहुंचे जहां पर बजरंगबली को प्रसाद चढ़ा तो वही स्थानीय संतो से भी मुलाकात कर बधाई दी। तो वहीं राम जन्मभूमि परिसर में भी रामलला के दरबार मे दीपावली की मिठाई चढ़ाई। तो इस दौरान परिसर के निकट स्थित अंत्योदय कार्डधारक भरत पांडे व उनके परिजनों से मुलाकात किया। वहीं आसपास स्थित अन्य बच्चों को भी चॉकलेट बाटा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद भरत पांडे की पत्नी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री हमारे घर आए थे हमें उपहार भी दिया वही कहा कि हमारे पास घर नहीं था लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर भी उपलब्ध कराया गया तो अन्य योजनाओं के तहत सभी लाभ भी दिए गए हैं सरकार के इस कार्य से हम बहुत पसंद हैं। आवाज हमारे घर आकर हमारे लिए बहुत बड़ा कार्य किया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें