प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कल करेंगे मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण


हरदोई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता अर्हता दिनांक 01जनवरी, 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं पंजीकरण 2022 हेतु तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कल दिनांक 07नवंबर, 2021 को दूसरा विशेष अभियान दिवस का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला हरदोई जनपद में मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करेंगे।इसी प्रकार अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी जनपद सुल्तानपुर एवं अम्बेडकर नगर, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय जनपद कौशांबी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर अयोध्या एवं बाराबंकी जनपद के पोलिंग स्टेशनों का भ्रमण व निरीक्षण करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के विशेष कार्याधिकारी  रमेश चंद्र राय लखनऊ जनपद, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार बुलंदशहर जनपद, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष शुक्ला रायबरेली जनपद, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव गौतमबुद्ध नगर जनपद तथा सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय गाजियाबाद जनपद जाकर मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें