शहीद रजनीकांत यादव के परिवार से मिले राज्यसभा सांसद संजय सिंह

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को लखनऊ में शहीद रजनीकांत यादव के परिवार से मुलाकात करके उनके परिवारीजन को ढाढस बंधाया।
 
इस मौके पर सांसद ने रजनीकांत यादव के परिवार को अब तक योगी सरकार द्वारा कोई सहायता उपलब्ध न कराने पर दुख और अफसोस जताया। कहा कि योगी सरकार शहादत में भी भेदभाव कर रही है। रजनीकांत यादव के परिवार से मुलाकात के दौरान संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी बलिदान को मान देना जानती है और हर कदम पर शहीद के परिवारों के साथ खड़े रहने को प्रतिबद्ध है।
 
 
इसके बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करके योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'दो जिगरी दोस्त योगेश तिवारी, रजनीकांत यादव दोनों ने 94 घंटे में 1423 किमी साइकिलिंग का कीर्तिमान बनाया। उन्हें नहीं मालूम था की त्रिशूल पर्वत पर तिरंगा फहराने के मिशन में वो शहीद हो जाएँगे तो आदित्यनाथ उनकी शहादत में भेद करेंगे शहीद योगेश को सभी सहायता मिली, शहीद रजनीकांत को नहीं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव