भाजपा पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

सीतापुर। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा द्वारा की गई। जिलाध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण, सदस्यता अभियान, पंचायत सम्मेलन, एनजीओ प्रकोष्ठ के सम्मेलन को लेकर पूरी रणनीति पहले से तैयार कर लें।

इसी के साथ बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को लेकर जिलाध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वह समस्त बूथ अध्यक्षों से मिलकर पूरा खाका तैयार कर लें एवं 2022 के चुनाव में भाजपा को भरपूर मेहनत से जीत दिलाएं। इस अवसर पर जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, कार्यालय प्रभारी जितेंद्र मेहरोत्रा, जिला महामंत्री राजेश वर्मा, जिला महामंत्री रोहित सिंह, जिलामंत्री जया सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह, नीरज वर्मा झल्लर, जिला उपाध्यक्ष इंदू सिंह चैहान, जिला महामंत्री रमेश भार्गव, मंजू राजवंशी, प्रखर जायसवाल, शुभम पांडेय आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव