मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत SLSMC की बैठक आयोजित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के अन्तर्गत गठित राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति (एस0एल0एस0एम0सी0) की बैठक आयोजित की गयी।
 
अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के अन्तर्गत समय सारिणी निर्धारित कर पात्र लाभार्थियों को शीघ्र लाभान्वित कराया जाये। इससे पूर्व बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत अर्फोडेबुल रेण्टल हाउसिंग कॉप्लैक्सिस हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किए गए एक्सप्रेशन ऑफ इण्टरेस्ट (ई0ओ0आई0) के क्रम में इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा प्रस्तुत जनपद प्रयागराज की 1112 आवासों की डी0पी0आर0 की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत भागीदारी में किफायती आवास घटक में प्रति आवास मूल्य रु0 6.00 लाख (कैबिनेट द्वारा स्वीकृत) को लागू करने की स्वीकृति भी दी गई।
 
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत भागीदारी में किफायती आवास घटक के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद में उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद के माध्यम से प्राप्त निजी विकासकर्ता की 603 आवासों की नई परियोजना के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के भागीदारी में किफायती आवास घटक के अन्तर्गत स्वीकृत परियोजनाओं में तदर्थ आवंटन पत्र जारी किये जाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत एनुअल कैपिसिटी बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में बताया गया कि लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (नया आवास) घटक में 20 जनपदों की 75 नगर निकायों में 73140 आवासों की डी0पी0आर0 को भी उप-समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें