UPSTF ने ड्रग तस्कर अज़ीम को लखनऊ से किया गिरफ्तार
लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने ड्रग तस्कर अज़ीम को लखनऊ के शहीद पथ से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपी अजीम से 190 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग और सवा लाख रुपए बरामद हुए है। अजीम गोरेगांव वेस्ट मुंबई का रहने वाला है। कोकीन के महंगा होने के चलते सिंथेटिक ड्रग मेफेड्रोन इस्तेमाल किया जाता है।
मेफेड्रोन ड्रग नई दिल्ली, मुंबई समेत बड़े शहरों की रेव पार्टियों में इस्तेमाल होता है। लखनऊ की युवा पीढ़ी भी मेफेड्रोन के शिकंजे में आ रही है। मुंबई का तोहीद है हाई क्वालिटी ड्रग्स का सप्लायर। अजीम लखनऊ में मुकीम, यश और रोहित को मेफेड्रोन बेचने जा रहा था। इसके साथ-साथ अजीम कोलकाता, लखनऊ में भी इस ड्रग की सप्लाई करता है।