जी0एस0टी0 पंजीयन जागरूकता अभियान क़ा हुआ मेगासेमिनार


श्रावस्ती। वाणिज्य कर विभाग, श्रावस्ती द्वारा जी0एस0टी0 पंजीयन जागरूकता अभियान के तहत पंजीयन के लाभ के सम्बन्ध में इकौना, श्रावस्ती में एक मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया। असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्य कर, कृष्ण मुरारी यादव के द्वारा बताया गया कि जी0एस0टी0 पंजीयन से दुर्घटना बीमा लाभ, माल की आवक में कोई रूकावट नहीं, पंजीयन घर बैठे आनलाइन सुविधा आदि सरकार प्रदान की गयी है।

उनके द्वारा बताया गया कि सरकार की मंशा है कि व्यापारियों का सम्मान हो और उनके व्यापारिक गतिविधियों में कोई परेशानी न हो। जी0एस0टी0 पंजीयन हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं उसके लाभ बताये गये। देश एवं प्रदेश के विकास परियोजनाओं में जीएसटी के अन्तर्गत पंजीकृत व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी है तथा जीएसटी रजिस्ट्रेशन व्यापारिक उन्नति की संभावनाओं का आधार है। यदि कोई व्यापारी जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराता है तो उसका 10 लाख का दुर्घटना बीमा तत्काल हो जाता है और इसका कोई प्रीमियम नहीं देना होता है। छोटे एवं मझौले व्यापार में भी जीएसटी के तमाम लाभ है, डेढ़ करोड़ टर्नओवर वाले व्यापारी समाधान योजना का लाभ ले सकते हैं, पंजीयन से व्यापारी को बैंक में लोन आदि सुविधाएँ आसानी से मिल जाती है।

जीएसटी से सम्बन्धित किसी कार्य हेतु व्यापारी को कार्यालय आने की कोई जरूरत नहीं होती सारे कार्य आनलाइन हो जाते हैं। शून्य कर देने वाले वाले व्यापारियों को एसएमएस के माध्यम से रिटर्न दाखिल करने की सुविधा है। इस मौके पर व्यापारियों की भारी भीड़ मौजूद रहीं और उऩके द्वारा तमाम सवाल पूछे गये, जिसका उचित विधिक जबाव बताया गया। आईटीसी से सम्बिन्धित विस्तृरत जानकारी प्रदान की गई। सेमिनार में असिस्टेण्ट कमिश्नर कृष्ण मुरारी यादव, असिस्टेण्ट कमिश्नर मधूसूदन सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी योगेन्द्र कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी शैलेन्द्र कुमार व व्यापार मण्डल से मिथिलेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, श्रावस्ती आलमगीर, जिलाध्यक्ष उ0प्र0 युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिला श्रावस्ती, कन्हैया कुमार, नगर अध्यक्ष, इकौना सहित व्यापारीगण मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव