अन्त्योदय एवं कार्डधारकों कों खाद्यान्न का प्रथम चक्र वितरण 12 से 20 दिसम्बर तक

श्रावस्ती। जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय ने जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सूचित करते हुए बताया है कि माह दिसम्बर, 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आवंटित खाद्यान्न का वितरण 12 दिसम्बर, 2021 से 20 दिसम्बर, 2021 के मध्य प्रथम चक्र में कराया जा रहा है, जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 20 किलो० गेहूँ तथा 15 किलो० चावल तथा 01 किलो० आयोडाइज्ड नमक, 01 किलो0 दाल/साबुत चना, 01 लीटर खाद्य तेल (यथा सरसों तेल/रिफाइण्ड ऑयल) का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 03 किलो0 गेहें, 02 किलो० चावल तथा प्रति कार्ड धारक को 01 किलो० आयोडाइज्ड नमक, 01 किलो० दाल/साबुत चना, 01 लीटर खाद्य तेल (यथा सरसों तेल/रिफाइण्ड ऑयल) का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
 
उन्होने यह भी बताया कि जो उपभोक्ता पोर्टबिलिटी के माध्यम से मूल दुकान से इतर दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें नेफेड द्वारा आपूर्तित आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना एवं रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल तीनों वस्तुएं उनकी मूल दुकान से 01 किग्रा/01 ली0 प्रति कार्ड की दर से निःशुल्क प्राप्त होने का अधिकार वर्तमान वितरण चक्र के अन्त तक विद्यमान है ताकि कार्डधारकों में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न रहे और वे उन्हें अनुमन्य उपरोक्त वस्तुएं अपनी मूल दुकान से प्राप्त कर सकें। इसके साथ यह भी अवगत कराया है कि उक्त तीनों वस्तुओं का वितरण एक साथ किया जायेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव