श्रावस्ती पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर किया हत्या का खुलासा
श्रावस्ती। जनपद मे जहां एक दिन पहले गिलौला थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरमा गांव के पश्चिम खेत में युवक विजय कुमार पुत्र सुन्दर लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पाई गई थी। बताया जा रहा है की युवक करीब एक पखवारा पहले जेल से छूटकर आया हुआ था।
सूचना पर सीओ इकौना पुलिस व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। मृतक की माँ के तरफ से गिलौला थाने पर प्रार्थना पत्र देकर राम समुझ नाई पुत्र बच्चू निवासी दिकौली रामपुर त्रिभौना के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, घटना का सफल अनावरण करने व घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष गिलौला व क्राइम ब्रांच टीम को लगाया गया था।
थाना गिलौला पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम के अथक प्रयास से मुखबिर की सूचना पर चेतियामुरार पुल के पास से घटना में शामिल अभियुक्तगण पटेरवरी सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह, परस्वारथ सिंह पुत्र पटेश्वरी सिंह निवासीगण दूबकला थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार कर 12 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल लकड़ी का डण्डा व मृतक की मोबाइल बरामद किया गया।