रोजगार मेले में 150 प्रशिक्षार्थियों का हुआ चयन

लखनऊ। आज कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 के द्वारा विभिन्न व्यवसायों से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिये न्यू हॉलेण्ड इण्डिया प्रा0 लि0, नोयेडा के द्वारा जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन एस0सी0 तिवारी, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिशिक्षु) लखनऊ मण्डल, लखनऊ द्वारा किया गया।

एस0सी0 तिवारी, संयुक्त निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब से इस विभाग के निदेशक का पद हरिकेश चौरसिया ने सम्भाला है तब से रोजगार मेलो पर विशेष ध्यान दिया रहा है तथा रोजगार मेलो की मानिटरिंग के लिए निदेशालय स्तर पर प्लेसमेन्ट सेल का गठन करते हुए अधिक से अधिक रोजगार मेले लगवाने हेतु विशेष रूचि लिया जा रहा है जिससे मुख्यमंत्री की प्राथमिकता कार्यक्रम मिशन रोजगार योजना के तहत लोगो को रोजगार मिल रहे है।
 
आर0एन0 त्रिपाठी, प्रधानाचार्य ने बताया कि कुल 1326 आवेदन गूगल फार्म के माध्यम से प्लेसमेन्ट अनुभाग को प्राप्त हुये थे जिसमें 835 प्रशिक्षार्थियों ने प्लेसमेन्ट में भाग लिया जिसमें 300 प्रशिक्षार्थियों लिखित परीक्षा में सफल हुये, कम्पनी द्वारा 150 प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार के उपरान्त चयनित किया गया। एम0 ए0 खाँ, प्लेसमेन्ट प्रभारी ने चयनित अभ्यर्थियों को मेहनत एवं लगन से कार्य करेन की प्रेरणा दी तथा उन्हे बधाई दी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें