जनपद स्तरीय रोजगार मेले में 400 प्रशिक्षार्थियों का हुआ चयन
लखनऊ।आज कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 के द्वारा विभिन्न व्यवसायों से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिये हीरो मोटोकार्प लि0, हरिद्वार के द्वारा जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन एस0सी0 तिवारी, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिशिक्षु) लखनऊ मण्डल, लखनऊ द्वारा किया गया।
आर0 एन0 त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब से इस विभाग के निदेशक का पद हरिकेश चौरसिया ने सम्भाला है तब से रोजगार मेलो पर विशेष ध्यान दिया गया है तथा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता कार्यक्रम मिशन रोजगार योजना को बढाने में विशेष रूचि निदेशक महोदय द्वारा लिया जा रहा है।
प्लेसमेन्ट प्रभारी एम0 ए0 खाँ ने बताया कि कुल 1620 आवेदन गूगल फार्म के माध्यम से प्लेसमेन्ट अनुभाग को प्राप्त हुये थे जिसमें 1540 प्रशिक्षार्थियों ने प्लेसमेन्ट में भाग लिया जिसमें 935 प्रशिक्षार्थियों लिखित परीक्षा में सफल हुये, कम्पनी द्वारा 400 प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार के उपरान्त चयनित किया गया।