जिला पंचायत की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न


श्रावस्ती। अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक सम्पंन हुई। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि जिले के सर्वागीण विकास हेतु हर सम्भव कदम उठायें जायेंगे। उन्होने कहा प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है, इसलिए सभी जिला पंचायत सदस्यों का दायित्व है कि सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधायें जनपद वासियों को मुहैया करायी जाए।

उन्होने सभी जिला पंचायत सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में पुलिया निर्माण, नाला निर्माण, खड़न्जा, सी0सी0 रोड एवं पक्की रोड बनाये जाने हेतु प्रस्ताव दें, ताकि उन कार्यो का परीक्षण कराकर कार्य कराया जा सके। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी तथा बैठक में पंचम राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवॉं वित्त आयोग वर्ष 2020-21 की अवशेष एवं वर्ष 2021-22 की आवंटित धनराशि (टाइड/अन्टाइड फण्ड) के सापेक्ष कार्ययोजना का अनुमोदन, चर्तुथ राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष शासन के निर्देशानुसार जिला पंचायत के गड्ढायुक्त मार्गों को गड्ढा मुक्त एवं कतिपय मार्गों को उपयोगिता स्तर तक किये जाने के उद्देश्य से तैयार कार्ययोजना का कार्याेत्तर अनुमोदन, पुनरीक्षित आय-व्ययक वर्ष 2021-22 के अनुमोदन पर विचार, मूल आय-व्ययक वर्ष 2022-23 के अनुमोदन पर विचार, जिला पंचायत द्वारा सम्पत्ति एवं विभव कर वर्ष 2021-22 की कर सूची का अनुमोदन, जिला पंचायत की भू-सम्पत्तियों के उपयोग पर विचार किया गया।

शासन द्वारा निर्धारित मॉडल बाईलॉज के अनुसार लाइसेन्स शुल्क के संशोधन पर विचार, कार्यालय के क्षमता संवर्धन हेतु इलेक्ट्रानिक उपकरण यथा कम्प्यूटर प्रिंटर, फर्नीचर एवं कार्यालय प्रयोगार्थ अन्य स्टेशनरी सामग्री आदि को जेम पोर्टल से क्रय किए जाने की प्राप्त स्वीकृति का कार्यान्तर अनुमोदन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना-3 बैच-2 के अन्तर्गत प्राप्त कार्ययोजना का कार्योत्तर अनुमोदन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत कार्यदायी विभागों द्वारा उपलब्ध करायी गयी कार्ययोजना का अनुमोदन एवं अन्य सम्बन्धित विषयो पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्यांे की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक का संचालन जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुभाष चन्द्र भारतीय ने किया।

इस अवसर पर विधायक भिनगा असलम राईनी, जिला महामंत्री रणवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नरेन्द्र कुशवाहा, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें