एनएचएम संविदा कर्मियों का आनिश्चिकालीन धरना जारी
श्रावस्ती। जनपद के मुख्यालय भिनगा मे सीएमओ कार्यालय के सामने राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन उत्तर प्रदेश के संविदा कर्मियों के समस्त कैडर के कर्मचारीयो/अधिकारी ने सैकड़ो की संख्या मे दूसरे दिन भी उपस्थित रहे और आनिश्चिकालीन धरना जारी रखा। एनएचएम् संविदा कर्मचारी संघ की अगुवाई में जनपद के सभी संविदा कर्मी एक साथ अपनी 7 सूत्रीये माँग कर रहे है, जिसमे संविदा कर्मियों के समायोजन के साथ समान कार्य समान वेतन लागू हो, विशिष्ट सेवा निति /मानव संसाधन नीति लागू हो, ठेका प्रथा पर रोक लगाई जाये, आशाओ को नियत मानदेय दिय़े जाने की सरकार के सामने अपनी बात कही है।
वही कर्मियों के हड़ताल से जनपद के स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर देखने क़ो मिल सकता है जिससे जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाएगी।
धरने पर प्रदेश एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के अगुवाई मे श्रावस्ती अध्यक्ष डा.ए.के पाठक जिला मंत्री डा.सतीश चौधरी, डा.शफीकुर्रहमान संघठन मंत्री, डा.दिवाकर सिंह, डा.विजय भारत, डा.हनुमन्त सिंह, डा. प्रदीप कुमार, डा. शनि देव सिंह, आकाश सोनी, आराधना एएनएम, सीएचओ भावना कश्यप सहित अन्य जनपद के समस्त कैडर के कर्मचारी/अधिकारी उपस्तिथि रहे।