अब देश-विदेश के पत्रों पर लगेगी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के चित्र वाली मुहर
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी नगरी की प्राचीनता,
ऐतिहासिकता, आध्यामिकता और सांस्कृतिक गौरव को अपने में सहेजे हुए है। इसके
दर्शन के लिए देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। दुनिया भर
के करोड़ों शिव भक्तों के सपने साकार करने वाला यह प्राचीन दिव्य मंदिर
काशी की संस्कृति को जीवंतता प्रदान करता है। उक्त उद्गार वाराणसी
परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल यादव ने काशी विश्वनाथ
मंदिर, वाराणसी पर एक स्पेशल पिक्टोरियल कैंसिलेशन (Special Pictorial
Cancellation) जारी करते हुए व्यक्त किये।
इस मुहर के मध्य में मंदिर के
शिखर और उस पर अंकित धर्म ध्वजा को उकेरा गया है एवं किनारे गोलाई में
हिंदी व अंग्रेजी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी अंकित किया गया
है। मुहर के निचले भाग में दिनांक के साथ वाराणसी प्रधान डाकघर व इसका
पिनकोड-221001 लिखा गया है। अब विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर
से देश-दुनिया को आने-जाने वाले पत्रों पर सामान्य मुहर की बजाय श्री काशी
विश्वनाथ मंदिर के चित्र वाली विशेष मुहर लगेगी। क्षेत्रीय
कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यादव ने कहा कि यह एक अद्भुत संयोग है कि आज ही के दिन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वारा श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का अपने नव्य,
भव्य व दिव्य रूप में लोकार्पण किया जा रहा है। ऐसे में डाक विभाग की यह
पहल इस दिन को और भी विशिष्टता प्रदान करेगी। डाक विभाग सदैव से सांस्कृतिक
राजदूत की भूमिका निभाता रहा है।
ऐसे में यह विशिष्ट चित्रमय मुहर
देश-विदेश के सभी आने-जाने वाले पत्रों पर अंकित होने से न सिर्फ देश के
भीतर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी वाराणसी के सांस्कृतिक दूत का कार्य करेगा। मुहर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर का चित्र होने से लोगों की आस्था
का विस्तार होगा तथा युवा पीढ़ी में भी इसके बारे में जानने के लिए
उत्सुकता बढ़ेगी। यादव ने आगे कहा कि इस विशेष मुहर से पूरे विश्व में
वाराणसी और भगवान शिव से जुड़े सांस्कृतिक संबंधों का प्रसार होगा। दुनिया
भर के शिव भक्तों के लिए यह एक अमूल्य निधि की तरह साबित होगा। इसका
उद्देश्य श्री काशी विश्वनाथ की महिमा, उसकी संस्कृति, उसकी पवित्रता सहित
काशी के इतिहास को देश-दुनिया तक पहुँचाना है। दिव्य-काशी, भव्य-काशी के
साथ यह काशी के सांस्कृतिक गौरव और अस्मिता को नई पहचान देगा।
वाराणसी
(पूर्वी) मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर राजन राव ने कहा कि अब वाराणसी
प्रधान डाकघर में देश-दुनिया से आने-जाने वाली सभी चिट्ठियों-पत्रों पर
प्रतिदिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के स्पेशल पिक्टोरियल कैंसिलेशन की मुहर
अंकित कर इसे धरोहर के रूप में संजोया जा सकेगा। वाराणसी प्रधान डाकघर से
प्रति माह देश-विदेश में 3 लाख से ज्यादा डाक की बुकिंग होती है, वहीं लगभग
1 लाख डाक का वितरण होता है। ऐसे में डाक टिकट संग्राहकों के लिए यह एक
अनमोल उपहार साबित होगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस
दौरान अधीक्षक डाकघर संजय कुमार वर्मा, सहायक निदेशक राम मिलन, लेखा
अधिकारी एमपी वर्मा, सहायक डाक अधीक्षक अजय कुमार, सहायक लेखा अधिकारी
संतोषी राय, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, वीएन द्विवेदी और रामचंद्र यादव, प्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र यादव, राहुल कुमार सहित तमाम अधिकारी -
कर्मचारी, फ़िलेटलिस्ट इत्यादि उपस्थित रहे।