श्रावस्ती मे माइनर कटने से खेत हुआ जलमग्न


श्रावस्ती। जनपद में पानी ने किसानों पर एक बार फिर कहर बरपाया है लेकिन यह बार यह आफत दैवीय नही बल्कि इंसानी है। दरअसल खेतों की सिंचाई के लिए कल नहर में पानी डाला गया था। 



पानी के तेज बहाव के चलते नहर से जुड़ी माइनर हुसैनपुर खुरुहरी के पास कट गई। जिससे किसानों के गेहूं लगे खेत मे पानी भर गया। सैकड़ो बीघे खेत जलमग्न हो गए। जिसको लेकर किसान काफी परेशान हैं। वहीं प्रशासन द्वारा भी अब तक कोई ध्यान नही दिया गया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें