स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका- अध्यक्ष जिला पंचायत
श्रावस्ती। सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत चल रहे खेल कूद प्रतियोगिता का स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का समापन किया गया। खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम दौरान क्रिकेट, वालीबाल, खो-खो, कबड्डी, फुटबाल, एथलीट प्रतियोगिता का मुख्य रूप से आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। खेल कई प्रकार के होते हैं, जो हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। हमारे देश में खेलों को उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती, जितनी शिक्षा को दी जाती है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि कई स्कूलों में शिक्षा पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है लेकिन खेलों पर नहीं। कुछ स्कूल तो ऐसे हैं जहां खेल सीमित ही होते हैं।
ऐसे में अभिभावक की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्हें अपने स्तर पर ही बच्चों को खेल से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। ऐसे में जरूरत है हमें पढ़ाई के बराबर खेलों को महत्व देना चाहिए। स्कूल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसे रेगुलर सब्जेक्ट की तरह नियमित एक्टिविटी करानी चाहिए।अध्यक्ष जिला पंचायत ने प्रतियोगी टीमों को उत्साह वर्धन करने के साथ ही विजेता टीम एंव उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल, ट्राफी, ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया।खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम दौरान खो-खो बालक वर्ग मे टीम हरिहरपुररानी विजेता व उपविजेता जमुनहा, बालिका वर्ग में टीम सिरसिया विजेता और उपविजेता इकौना रही। वालीबाल खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग टीम जमुनहा विजेता व उपविजेता सिरसिया तथा बालिका वर्ग में विजेता टीम इकौना व उपविजेता हरिहरपुररानी रही। क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम इकौना विजेता और जमुनहा उपविजेता रही। फुटबाल प्रातियोगिता में टीम हरिहरपुररानी विजेता व उपविजेता गिलौला रही।
एथलीट प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में धर्मेन्द्र कुमार वर्मा प्रथम स्थान, सुरेश कुमार यादव द्वितीय स्थान एवं रितेश कुमार शर्मा तृतीय स्थान रहा। बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में रानी पाठक प्रथम, मंजू द्वितीय एवं खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, अभिषेक कुमार द्वितीय एवं मुकेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में रानी पाठक प्रथम, वन्दना रानी ने द्वितीय एवं शुषमा राना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में आशीष यादव प्रथम, पुरूषोत्तम पाठक द्वितीय और अरून राना तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में वर्षा ने प्रथम, स्वर्णलता द्वितीय व चन्दा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हरिहरपुररानी प्रतिनिधि सुभाष सत्या, जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर, जिला उपाध्यक्ष हरिओम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा, भाजपा नेता आशीष मिश्रा, क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा अवध क्षेत्र दिव्यांजलि पाण्डेय, क्षेत्रीय सदस्य अमन सिंह चौहान, वरिष्ठ नेता कमलेश मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, जिला महामंत्री राना प्रताप सिंह, जिला मंत्री दीपक चौबे, जिला युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी कृष्णा स्वरूप मिश्रा सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।