सिर्फ पुराने काम की रिपैकेजिंग करना भाजपा का काम- अंशू अवस्थी
लखनऊ। सिर्फ पुराने काम की रिपैकेजिंग करना ही भाजपा का काम है। भाजपा ने साढ़े 4 साल में प्रदेश में कोई काम ही नहीं किया, खाद कारखाना कि तरह सरयू परियोजना भी पुराना काम भाजपा अपना बताकर झूठ बोल रही है।
प्रदेश में बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार ,चरम पर जनता 2022 में भाजपा की फुल पैकेजिंग कर सत्ता से बाहर भेजेगी भाजपा विकास के झूठे दावे करती रही लेकिन लोगों की आय घटकर आधी रह गई यह हम नहीं यह आरबीआई की रिपोर्ट कहती है, 70 लाख रोजगार देने के झूठे वादे करने वाली भाजपा सरकार में बेरोजगारी सबसे ज्यादा 45 साल में हो गयी है। प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री से सवाल करती है कि कब तक पुराने कामों की रिपैकेजिंग करेंगे, कोई एक बता दीजिए जो भाजपा ने 4:5 साल में किया हो।