कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय पहुँची आरबीएसके स्वास्थ्य टीम

श्रावस्ती। जनपद के सिरसिया विकास क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया के अधीक्षक सूर्य कुमार सिंह के निर्देशानुसार आर.बी.एस.के.टीम ए सिरसिया द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओ का स्वास्थ्य जाँच करने विद्यालय पहुंची जहाँ  छात्राओ को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई और  मौके पर ही जो छात्राएं बीमार मिली उनका उपचार भी किया गया साथ ही साथ छात्रओं का ब्लड ग्रुप एव हीमोग्लोबिन की जाँच सहित कोविड 19 की महामारी की भी जानकारी दी गई।

सीएससी सिरसिया की आर.बी.एस.के.टीम ए द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय मे छात्राओ के स्वास्थ्य की जाँच महिला चिकित्सकाधिकारी डा.शगुफ्ता शाहीन एव महिला चिकित्साधिकारी डा. शिवानी द्वारा किया गया जिसमे विद्यालय मे मौजूद सभी छात्राओ के स्वास्थ्य  की जाँच की गई जिसमे कुछ छात्राएं मौसम के बदलाव से  सर्दी, खाँसी ,बुखार , खुजली की परेशानी बताई जिनको महिला चिकित्सको के  निर्देश मे तरुण कुमार शुक्ला फर्मेसिस्ट द्वारा मौके पर ही दवा का वितरण किया गया।
 
वही महिला चिक्त्सकाधिकारियों द्वारा छात्राओ को स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी एवं पर्सनल हईजिनिक के बारे मे बच्चियों को जानकारी दी गई और स्वास्थ्य रहने एवं बीमारियों से बचने एवं बचाव सम्बन्धी जानकारी दी गई। साथ ही साथ अपने आसपास स्वच्छता रखने की जानाकरी दी गई वही छात्राओ को कोविड 19की महामारी के बारे मे जानकारी देते हुए सतर्कता बरतने को भी कहा गया। इस मौके पर विद्यालय की वार्डेन शशिकला सिंह, गुलाम मुस्तफा, राजेश कुमार एलटी, अनामिका शुक्ला, सूफिया, अंकिता राणा विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव