सरदार वल्लभ भाई पटेल की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सीएम योगी

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुण्य तिथि पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत के 'लौह पुरुष' ने भारत को तोड़ने की कोशिश करने वालों को करारा जवाब दिया था। पिछली राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री की अनुमति के बिना भी पटेल भारत के खिलाफ काम करने वालों से लड़ने के लिए अड़े रहे।
 
मुख्यमंत्री सरदार पटेल पार्क, लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बोल रहे थे। जहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कई अभी भी देश के खिलाफ काम कर रहे हैं। यूपी के सीएम का हमला समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान के लगभग एक महीने बाद हुआ था, जिसमें अखिलेश ने जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और महात्मा गांधी के साथ एक भाषण में पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना का नाम लिया था।
 
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मोदी ने गुजरात में हमारे लौह पुरुष की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया। यह काम राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। वहां कुछ लोग भारत को तोड़ने की बात करते हैं। भारत बर्दाश्त नहीं करेगा जब हमारे राष्ट्रीय नायक की तुलना जिन्ना जैसे खलनायक से की जाएगी।" सीएम योगी ने ट्विट करते हुए लिखा, "आधुनिक भारत के विश्वकर्मा, किसान हितचिंतक, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 71वीं पुण्यतिथि पर सरदार पटेल पार्क, लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम उनके सपनों का भारत बनाने हेतु प्रतिबद्ध हैं।"

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें