श्रावस्ती पुलिस वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी मे सक्रिय
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य द्वारा जनपद
में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर
पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी व क्षेत्राधिकारी भिनगा/नगर अतुल कुमार
चौबे के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह थाना सिरसिया
मयटीम क्षेत्र में भ्रमण पर थे कि मु0अ0सं0- 241/2021 धारा- 363, 366, 368, 376, 120B, 504, 506 IPC व 3/4/7/16/17 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित
अभियुक्त चन्द्रभवन यादव उर्फ दीलीप कुमार पुत्र तीरथराम यादव, अशोक
कुमार यादव, रामसवारे पुत्रगण छोटेलाल यादव निवासी धोबहा धर्मपुर थाना
इकौना जनपद श्रावस्ती को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धोबहा धर्मपुर से
गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी
की टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती,वoउ0नि0 रमाकान्त
त्रिपाठी, हेoका0 जगतनरायन यादव, का0 अजय यादव, का0 जितेन्द्र गोंड, का0 नीलेश
यादव थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती।