सात सूत्रीय मांग को लेकर चौथे दिन भी एनएचएम कर्मियों का धरना लगातार रहा जारी
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ
श्रावस्ती द्वारा शनिवार को चौथे दिन भी लगातार मुख्य चिकित्सा अधिकारी
कार्यालय श्रावस्ती पर 7 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी संख्या में लोग
द्वारा उपस्थित होकर धरना जारी रखा गया और एनएचएम कर्मियों ने बताया की
धरने को अनिश्चितकालीन तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगे शासन द्वारा मान
नहीं ली जाती हैं।हमारी सात सूत्रीय मांगो मे विनियमितीकरण/ समायोजन, वेतन पॉलिसी व वेतन विसंगति,सातवां वेतन आयोग का लाभ व जॉब
सिक्योरिटी, रिक्त पदों पर गैर जनपदों में स्थानांतरण, आउटसोर्सिंग नीत
समाप्त करते हुए एनएचएम के तहत आउट सोर्स के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों
को जिला स्वास्थ्य समिति/राज्य स्वास्थ्य समित के तहत समायोजन करना
6-बीमा पॉलिसी लागू करना, आशा बहुओं को नियत मानदेय निर्धारित करना है।
धरने
में संगठन के पदाधिकारी व कर्मचारीयों मे डॉ एके पाठक जिला अध्यक्ष, डॉ
सतीश चौधरी जिला महामंत्री, डा एस.अरविंद, डा. अनिल त्रिपाठी, डा. शाहीन,
डा.ज्योति माला जोशी, डा. अनु अंकिता, राकेशगुप्ता डीसी पीएम, जगदेव वर्मा
डैम, राजेश कुमार वर्मा, आराधना ,भावना ,तान्या सिंह, रीता, प्रतिभा, मनोज
शुक्ला, संतोष कुमार, बबीता रानी, सुनीता चक्रवर्ती, आबिद हुजैफा
फर्मेसिस्ट, आशुतोष मिश्रा अप्टोमैट्रिट्स, प्रमोद एएच डब्लू,ममता
धामा, महेंद्र सिंह, रोली सिंह, विनीता, सहित काफी सांख्य मे सभी कैडर के
अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।