सामूहिक विवाह से वापस लौट रही दूल्हन समेत परिवार सड़क हादसे घायल

श्रावस्ती। जनपद के इकौना थाना क्षेत्र की घटना है जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम से वापस लौट रही एक दुल्हन परिवार समेत सड़क हादसे का शिकार हो गई। जानकरी के मुताबिक जनपद के इकौना विकास खण्ड अंतर्गत सीताद्वार में चल रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवीन मॉर्डन थाना क्षेत्र के खरगूपुर निवासी राम मूरत व उनकी पत्नी रूपा अपनी बेटी की शादी कराकर इकौना पहुंचे थे, जहां से ई रिक्शा किया जिसपर सवार होकर सभी लोग घर जा रहे थे तभी इकौना बौद्धपरिपथ 730 पर तहसील के आगे नारायणपुर गांव के पास पहुंचे थे जहां ई रिक्शा सड़क पर खड़ी गन्ने की ट्राली से टकरा गई।

हादसा इतना भयानक था की ई रिक्शा चालक, दुल्हन उसकी मां तथा उसकी बहन को गंभीर चोटे आई है जिन्हें जिला अस्पताल बहराईच मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है। दुल्हन की छोटी बहन व उसकी माँ की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं राम मूरत का कहना है कि ई रिक्शा की हेड लाइट डिम थी जिसके कारण उसने ट्राली में टक्कर मार दी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव