आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छपामारी जारी
श्रावस्ती।जनपद मे अवैध कच्ची शराब निर्माण के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान लगातार जारी है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा सिरसिया क्षेत्र में छापामारी कर लगभग 85 लीटर शराब बरामद कर जब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
जिला आबकारी अधिकारी पीके गिरी ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अब्दुल कैस आबकारी टीम के साथ सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलपुर गांव में दबिश दी। इस दौरान कच्ची शराब बनाने वालों का भंडाफोड़ किया। आबकारी टीम ने कड़ी मशक्कत कर शराब बनाने वालों के छतों पर चढ़कर पाउच में छुपाकर रखी गई 360 पाउच लगभग 85 लीटर शराब को बरामद किया गया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि शांति देवी पत्नी नवरंग, गीता पत्नी अंग्रेज, रेखा पत्नी कुंवारे को अवैध शराब का कारोबार में संलिप्त पाया गया। जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।