तीन वर्ष पहले बनकर खड़ा हुआ उपकेंद्र नही हुआ संचालित


श्रावस्ती। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर करोड़ो रूपये  खर्च कर रही है। सरकार ने  महिलाओं के प्रशव के लिए गांव के नजदीक उपकेन्द्र संचालित करवा दिया है। जिससे प्रशव के दौरान उनको इधर उधर दौड़ना न पड़े। लेकिन करीब तीन वर्ष पहले बनवाया गया उपकेंद्र रख रखाव के अभाव में पड़ा हुआ है।

मामला जनपद के विकास खण्ड गिलौला के ग्राम पंचायत खरकहिया के शिवराजपुर का है जहां ग्रामीणों ने बताया की करीब तीन वर्ष पहले यह उपकेंद्र बना था बनने के बाद यह शुरू नही हुआ। लेकिन अब आलम यह है कि रख रखाव के अभाव में यहां गंदगी व्याप्त है। वही गिलौला सीएचसी आधीक्षक डा0 दीपक शुक्ला का कहना है की वहां जल भराव था इस लिए काम शुरू नही हो पाया था जल्द ही वहां जो कुछ भी कमियां होंगी उनको सही करवाकर सेंटर शुरू करवाया जायेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें