लखीमपुर हिंसा को लेकर पूछे गए सवालों पर बिफरे केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी
लखीमपुर। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी बुधवार को लखीमपुर खीरी
हिंसा को लेकर पूछे गए पत्रकारों के सवालों पर नाराज हो गए। आरोप है कि जब
कुछ पत्रकारों ने लखीमपुर खीरी हिंसा केस के मुख्य आरोपी उनके बेटे आशीष
मिश्र के खिलाफ आरोपों से संबंधित सवाल पूछे तो वह अपशब्द बोले और मोबाइल
छीन लिया। वह लखीमपुर में सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के
पहुंचे थे।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी का विवादों से
नाता गहराता ही जा रहा है। बुधवार को वह एक नए विवाद में फंस गए और इस कदर
भड़के की मीडिया कर्मियों को चोर तक बता दिया। साथ ही मीडिया कर्मी से
हाथापाई पर आमादा हो गए। बुधवार को वह लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर बने सरकारी
जच्चा बच्चा सुरक्षा अस्पताल केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने
गए थे। यहां कार्यक्रम के समापन के बाद एक खबरिया चैनल ने उनसे कुछ सवाल
पूछा। सवाल आते ही वह भड़क गए। मामला बिगड़ता देख स्थानीय नेताओं और
पुलिसकर्मियों ने मामला शांत करा दिया लेकिन केंद्रीय मंत्री का यह वीडियो
तब तक जमकर वायरल हो गया।