गरीबों के राशन पर डाका डाल रहा है कोटेदार, जिम्मेदार बने अंजान

श्रावस्ती जिले के विकास खंड जमुनहा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व प्रधनमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब जनता के लिए खाद्यान्न वितरण व्यवस्था के राशन में कदम - कदम पर कटौती व घटतौली की जा रही है कागजों पर शत - प्रतिशत खाद्यान्न वितरण में सबकुछ ठीकठाक दर्शाया भी जा रहा है। लेकिन कोटेदार इन गरीबों के राशन में कटौती व घटतौली कर उनके अनाजों को कोटेदारों द्वारा कालाबाजारी कर सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।

ताज़ा मामला विकास खण्ड जमुनहा के ग्राम पंचायत कुंडा के मजरा दामोदरा में प्रकाश में आया है यहां के कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को प्रत्येक यूनिट पर आधा से एक किलो व अंत्योदय योजना के कार्ड धारकों को दो से तीन किलो राशन काट कर दिया जाता है। जिससे राशन लेने आये आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने दुकान के सामने प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार द्वारा प्रत्येक यूनिट पर आधा से एक किलो राशन काट कर दिया जाता है, अंत्योदय कार्ड धारकों के राशन में दो से तीन किलो की कटौती की जाती है,पूरा राशन मांगने पर दबंगई पर उतर आता है।
 
कोटेदार के दबंगई और मनमानी के कारण ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कोटा निरस्त करने की मांग की हैं। वहीं कोटेदार ने बताया कि  ऊपर से ही घटतौली के साथ साथ किराया भाड़ा जेब से खर्च होता है,लगभग सभी बोरों में तीन से चार किलो राशन कम भी रहता है।जिससे कटौती करनी पड़ती है। इस सम्बंध में एसडीएम जमुनहा सौरभ शुक्ला ने जांच के उपरांत कार्यवाही का लोगो को भरोसा दिलाया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें